नितिन धीमान सहारनपुर दीवानी अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष निर्वाचित
सहारनपुर। दीवानी अधिवक्ता संघ सहारनपुर के सम्पन्न हुये चुनाव में युवा अधिवक्ता नितिन धीमान ने कोषाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की है। नितिन धीमान को 790 और प्रतिद्वंदी गौरव दीक्षित को 557 वोट मिले। कड़े मुकाबले के बीच नितिन ने 233 वोट से विजय हासिल किया। ज्ञात हो कि नितिन धीमान अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, सहारनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार के पुत्र हैं। अशोक कुमार भी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
नितिन धीमान के अधिवक्ता संघ का कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर लोग बधाई दे रहे हैं। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) के प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 विजेश कुमार शर्मा ने भी बधाई देते हुये कहा कि नितिन ने परिवार सहित पूरे विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया है। पूरा समाज नितिन को बधाई दे रहा है और उज्जवल भविष्य की कामना करता है।