पीएम और सीएम विश्वकर्मा समाज के विकास के लिये संकल्पित- महेन्द्र नाथ पांडेय

Spread the love

चंदौली। सदर विकासखंड के नरसिंहपुर खुर्द गांव स्थित एक लान में विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली के तत्वाधान में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वकर्मा गौरव सम्मान और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पांडेय व वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि देश के पीएम और यूपी के सीएम उनके समाज के उत्थान के लिए संकल्पित हैं। ऐसे में विश्वकर्मा समाज के लोगों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान तेजी से होगा। केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों ने देश की आजादी से लेकर अब तक हमेशा अपनी उपयोगिता को साबित किया हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समाज के लोग परंपरागत रूप से कुशल कारीगर होते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी एवआदित्यनाथ विश्वकर्मा समाज के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व पूर्व मंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा (आज़मगढ़) ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर विधायक कैलाश आचार्य, विजय विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, काशीनाथ सिंह, राहुल विश्वकर्मा, शिवबचन, श्याम सुंदर विश्वकर्मा ,अजीत विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा सुल्तानपुर, मीना विश्वकर्मा सभासद, मनीता विश्वकर्मा, महिला सेल की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, सहित हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी फेकू प्रसाद और संचालन विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: