गाजियाबाद की निधि शर्मा (विश्वकर्मा) चुनी गई मिसेज पॉपुलर
गाजियाबाद। लखनऊ में कानपुर रोड स्थित होटल रमाडा प्लाजा में आयोजित प्रतियोगिता “मिसेज यूपी” एवं “क्वीन आफ उत्तर प्रदेश” इवेंट में कानपुर में पली-बढ़ी तथा वर्तमान में गाजियाबाद निवासी निधि शर्मा (विश्वकर्मा) को ‘मिसेज पापुलर’ चुना गया। उन्होंने यह सफलता तमाम प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए हासिल की। लखनऊ में कानपुर रोड स्थित रमाडा प्लाजा होटल में मधुकमल मोशंस मुम्बई द्वारा आयोजित चार। दिवसीय ‘मिसेज यूपी एवं क्वीन आफ उत्तर प्रदेश ब्यूटी कान्टेस्ट’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से महिला प्रतिभागियों भाग लिया था।
इवेंट में मुंबई की कोरियोग्राफर पूजा सिंह, कोरियोग्राफर मनीषा और मधुकमल मोशंस की रश्मि ढाके जज के रूप में मौजूद रहीं। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद निवासी कवियत्री, कहानी लेखिका एवं सोशल वर्कर निधि शर्मा को ‘मिसेज पापुलर’ चुना गया तथा ज्यूरी ने निधि शर्मा को क्राउन और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। निधि शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों एवं मित्रों में खुशी की लहर है। उनके पुत्र सार्थक शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह परिवार के लियेसम्मान की बात है कि उनकी माँ ने तमाम प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए ‘मिसेज पापुलर’ का खिताब हासिल किया।
यह प्रतियोगिता लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित की गयी थी तथा विजेता ब्यूटी पेजेन्ट्स को स्पान्सर कर्ता ब्रान्ड से माडलिंग के आफर भी मिल रहे हैं। निधि शर्मा ने यह खिताब जीतकर परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है।