माधुरी सुथार ने अमेरिका में फहराया परचम, 75 हजार डालर का ईनाम
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर निवासी माधुरी सुथार ने अमेरिका में आयोजित यूसीएलए इनोवेशन फंड सीएस कम्पटीशन में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पीएचडी कर रही माधुरी मेडिकल कॉलेज के डॉ0 ओ0पी0 सुथार की पुत्री है। प्रतियोगिता में प्रथम आने पर माधुरी को 75 हजार डॉलर का नगद ईनाम प्रदान किया गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0 आर0पी0 अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में अध्ययनरत माधुरी सुथार कैंसर रोग पर शोध कर रही है। माधुरी बीकानेर की सोफिया स्कूल की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने आइएसएम धनबाद से बीटेक की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की। माधुरी वर्तमान में कैंसर पर शोध कर रही हैं।
माधुरी बहन को विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें
श्री विश्वकर्मा सुथार समाज उदयपुर संभाग राज की ओर से माधुरी सुथार को हार्दिक शुभकामना।उज्वालभविष्य की मंगल कामनाओ के साथ मगन सुथार।
सुथार समाज कि होनहार बहिन बेटी को सलाम
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
Congratulations
Congratulations sister
We are proud of such a telent in our smaj. Heartly congratulations
Weldon
Madhuri Suthar very very good happy happy good