लखनऊ कलेक्ट्रेट में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा पूजा
लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में पूजन-अर्चन के साथ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि कलेक्ट्रेट के अन्दर राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट के अथक प्रयास से मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित हो पाई थी। अब प्रतिवर्ष मन्दिर पर विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। पूजन-हवन के बाद पूरे परिसर में प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा, रंजीत शर्मा, राजेश शर्मा, बिन्दू विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, कल्ले भाई, निर्भय शर्मा, अंगद विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, गौरव, मनोज वर्मा, राकेश सचान, पवन जायसवाल, देवेन्द्र विश्वकर्मा, राकेश वर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे।