कर्नाटक के एमएलसी के0पी0 नांजुड़ी (विश्वकर्मावंशी) ने समाज के युवाओं का जताया आभार
वाराणसी। कर्नाटक राज्य के विधान परिषद सदस्य के0पी0 नांजुड़ी (विश्वकर्मावंशी) ने विश्वकर्मा समाज के उन युवाओं और समाजसेवकों का आभार जताया है जिन्होंने उनके वाराणसी आगमन पर स्वागत कर स्नेह प्रदान किया। श्री नांजुड़ी 16 अप्रैल को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर दर्शन के लिये आये थे। उनके आगमन की सूचना पर वरिष्ठ समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा (RPF) दिल्ली के मार्गदर्शन में समाज के युवाओं ने वाराणसी पहुंचकर श्री नांजुड़ी का स्वागत किया। युवाओं ने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर के0पी0 नांजुड़ी का स्वागत करने के साथ ही गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन कराया। तत्पश्चात वाराणसी सर्किट हॉउस में बैठक कर सामाजिक चर्चा किया। अपने स्वागत से अभिभूत के0पी0 नांजुड़ी ने सभी युवाओं व समाजसेवकों का आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि के0पी0 नांजुड़ी कर्नाटक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य हैं। वह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अखिल कर्नाटक विश्वकर्मा महासभा के बैनर तले बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर पूरे देश में सामाजिक एकता का संदेश दिया। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के मंच पर एक साथ कई केन्द्रीय मन्त्री भी सम्मिलित हो चुके हैं। उनकी गणना बड़े उद्योगपति के रूप में भी होती है। श्री लक्ष्मी गोल्ड्स शॉप के नाम से उनकी फर्म है जो पूरे कर्नाटक में पहचान रखती है।
इस अवसर पर उमेश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा (गायक), गोविन्द विश्वकर्मा (रेलवे), प्रदेश उपाध्यक्ष सुभासपा चन्दन विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा (स्टेनो), भानु प्रकाश विश्वकर्मा (कलेक्ट्रेट जौनपुर), डॉ0 वीरेन्द्र विश्वकर्मा (LSP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष), संजय विश्वकर्मा (UPP) आदि लोग उपस्थित रहे।