लखनऊ में शपथ ग्रहण के बाद एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा का हुआ भव्य स्वागत
लखनऊ। राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
वाराणसी से दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ लखनऊ पधारे हंसराज विश्वकर्मा सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गये। तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ विधान भवन जाकर विधान परिषद सदस्य पद का शपथ ग्रहण किया।
उनके काफिले में भाजपा नेता शशिकान्त शर्मा, चंदौली जनपद से विश्वकर्मा उत्थान मंच के नेता श्रीकांत विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मौर्य, आशीष कुमार सिंह, रामराज विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, सुल्तानपुर से ओमप्रकाश विश्वकर्मा, तड़कनाथ विश्वकर्मा, अतुल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के बाद विधान भवन से बाहर आने पर श्री विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा लखनऊ के अध्यक्ष अखिलेश मोहन विश्वकर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने नव मनोनीत विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया। कमेटी के लोगों ने बुके देकर व माला पहनाकर विधान परिषद सदस्य का स्वागत किया।
इस मौके पर अरुण विश्वकर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अरविन्द शर्मा, दीपक कुमार स्वर्णकार, सुनील विश्वकर्मा, गजेन्द्र शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, श्याम बाबू विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।