समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी फिर मिली विश्वकर्मा समाज के चार लोगों को जगह
लखनऊ। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में विश्वकर्मा समाज के चार लोगों को और शामिल किया गया हैं। अब तक समाजवादी पार्टी तीन बार सूची प्रकाशित कर चुकी है। तीसरी सूची में आज़मगढ़ के दिनेश विश्वकर्मा को सदस्य, बिजनौर के आशुतोष विश्वकर्मा को विशेष आमन्त्रित सदस्य, आज़मगढ़ के सन्तलाल विश्वकर्मा को विशेष आमन्त्रित सदस्य व गाज़ीपुर के राम औतार विश्वकर्मा को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया गया है। यह पहली बार है जब समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विश्वकर्मा समाज के इतने लोगों को सम्मिलित किया गया है।
अब तक राजेश विश्वकर्मा जौनपुर सचिव, विश्वनाथ विश्वकर्मा गोरखपुर सदस्य, पवन विश्वकर्मा प्रयागराज सदस्य, दिनेश विश्वकर्मा आज़मगढ़ सदस्य, श्याम जी विश्वकर्मा सन्तकबीरनगर विशेष आमन्त्रित सदस्य, आशुतोष विश्वकर्मा बिजनौर विशेष आमन्त्रित सदस्य, सन्तलाल विश्वकर्मा आज़मगढ़ विशेष आमन्त्रित सदस्य, रामऔतार विश्वकर्मा गाज़ीपुर विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाये गए हैं।