सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज के साथ होगा न्याय, मिलेगा भरपूर सम्मान- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
भोपाल। मप्र कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेल में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा, प्रदेश के प्रति आपकी निष्ठा प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। इस चुनाव में विश्वकर्मा समाज की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। अकेला एक समाज कभी चुनाव नहीं जीत सकता सभी की सहभागिता होती है। विश्वकर्मा समाज ईमानदार और मेहनती समाज है। इस समाज के लोग फर्नीचर, लोहा, बेल्डिंग आदि का काम ज्यादा करते हैं। इसलिए इनको समाज में उचित स्थान मिलेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर इस समाज के साथ न्याय होगा और उनका अधिकार मिलेगा, शिक्षा और रोजगार में अवसर दिया जायेगा। विश्वकर्मा समाज अपने हाथों से हर काम को अंजाम देने वाला परिश्रमी समाज है। विश्वकर्मा समाज की सामाजिक उन्नति और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कमलनाथ ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों की जो विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन, शिक्षा से वंचित रह जाने वाले सामाजिक युवाओं के प्रायोगिक परीक्षा लेकर उन्हें आईटीआई सर्टिफिकेट देने तथा विश्वकर्मा समाज के परंपरागत लोहे और लकड़ी के रोज़गार को सुरक्षित रखने हेतु लोहे और लकड़ी के कच्चे माल पर 25 प्रतिशत सब्सिडी देने और सत्ता और संगठन में स्थान देने, सामुदायिक भवन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यलय पर भूमि देने की मांग है, उसे कांग्रेस पार्टी सहमति बनाकर पूरा करने का प्रयास करेगी। आयोजकों द्वारा कमलनाथ को संकट मोचन हनुमान जी का शस्त्र गदा प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने सम्मान करते हुये प्रकोष्ठ और समाज के प्रतिनिधियों की ओर से 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पूरा करने और विश्वकर्मा समाज को प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की।
विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश भर से जुटे विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि आज यहां एकत्र हुये हैं और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 58 लाख विश्वकर्मा समाज के लोग निवास करते हैं, शिवराज सरकार ने विश्वकर्मा समाज के साथ भेदभाव कर गुमराह करने का काम किया है। पूरा विश्वकर्मा समाज शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाने वाले सामाजिक युवाओं के प्रायोगिक परीक्षा लेकर उन्हें आईटीआई सर्टिफिकेट देने तथा विश्वकर्मा समाज के परंपरागत लोहे और लकड़ी के रोज़गार को सुरक्षित रखने हेतु लोहे और लकड़ी के कच्चे माल पर 25 प्रतिशत सब्सिडी देने जैसी मांगों को लेकर श्री कमलनाथ से आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोपाल की पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना विष्णु विश्वकर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम पांचाल, रमेश चंद्र विश्वकर्मा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिवराज पीपरोदिया सहित विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो प्रतिनिधि एवं समाज बंधु उपस्थित थे।