विश्वकर्मा समाज को भवन के लिए भूमि देंगे और बोर्ड का अध्यक्ष भी शीघ्र नियुक्त करेंगे- सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्यप्रदेश द्वारा पुराना शहर के इमामी गेट पर विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाज के कल्याण के लिए तीन बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना को मप्र में अमली जामा पहनाने के साथ ही समाज के कुशल कारीगरों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से रोजगार पाने के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकें।
उन्होंने समाज की दो मांगो सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि देने और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की भी शीघ्र ही नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज परिश्रमी समाज है। पूर्व में मुख्यमंत्री निवास पर भी कारीगर पंचायत की गई थी। ऐसा सम्मेलन पुन: आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने यहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा-आरती की। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों के अलावा हजारों लोग उपस्थित रहे।