दत्तात्रेय विश्वकर्मा ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

गया। ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैकरेशन फेडरेशन द्वारा हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में चार दिवसीय राष्ट्रीय बेल्ट कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 1 से 4 फरवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत के कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसी प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज निवासी जनार्दन विश्वकर्मा के पुत्र दत्तात्रेय शर्मा ने 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। दत्तात्रेय ने क्वार्टर फाइनल के दौरान केरला को 6-0, सेमी फाइनल में दिल्ली को 6-0 और फाइनल में मणिपुर से 1-3 से पीछे हो कर भी आखिरी 7 सेकंड में बाई फॉल पटक कर मैच को अपने नाम कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
दत्तात्रेय की इस जीत पर सांसद सुशील सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी सहित तमाम समाजसेवियों और नेताओं ने बधाई दी है।
-विज्ञापन-