भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने विश्वकर्म योजना को बताया कामगारों के लिये हितकारी
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी के जिलाध्यक्ष तथा सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में समाचार संवाद के प्रतिनिधियों संग पत्रकार वार्ता किया। यह पत्रकार वार्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लागू होने के बाबत थी।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के अत्यंत महत्वपूर्ण एवं परम्परागत रूप से 18 ऐसे अभिन्न पारम्परिक व्यवसायों से जुडे लोगों के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय लागत वाली योजना की घोषणा किया था। प्रधानमंत्री के बहुआयामी इस विश्वकर्मा योजना का लाभ लोहार, कुम्हार, मुर्तिकार, बुनकर, सोनार, चर्मकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाई समेत अनेक पारम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों के लगभग 30 लाख परिवारों को मिलेगा जो आज तक समाज के मुख्य धारा से दूर उदासीन जीवन जीने को मजबुर थे।
विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि स्किल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर देश भर के पारम्परिक कर्मकारों और शिल्पकारों की क्षमता को बढ़ाना है तथा उनके लिए बाजार उपलब्ध करा कर उनके द्वारा सृजित निर्मित सामग्रियों का उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उनके प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
इस प्रेसवार्ता में वाराणसी भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की सोच से प्रेरित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समाज के हर जाति वर्ग के लोगों को समृद्धी और सम्मान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा गाजीपुर के जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, भाजपा वाराणसी के मीडिया प्रभारी निकेतन मिश्र, जिला मंत्री शिवानंद राय, श्रीकांत शर्मा (चंदौली), धर्मेन्द्र शर्मा प्रधान आदि उपस्थित थे।