अभिनेत्री नीलम पांचाल को मिला “राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार”

दिल्ली। टीवी ऐक्ट्रेस नीलम पांचाल को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के मौके पर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अपने हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया। नीलम को स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है। बाद में पुरस्कार प्राप्त सभी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ ग्रुप फोटो कराई। नीलम पांचाल टीवी पर आने वाली धारावाहिक में बड़ा रोल करती हैं।
बता दें कि स्टार प्लस चैनल पर साल 2008 से 2012 तक चले सीरियल “हमारी देवरानी” से नीलम को बड़ी पहचान मिली।
Very nice attempt to promote Vishwakarma Samaj in the whole
Congratulations
Congratulations madam