हर्षोल्लास से मनाया गया भारतीय योग संस्थान का 55वां स्थापना दिवस

Spread the love

मेरठ। आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में शासन तथा प्रशासन के निर्देशों और आदेशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुए भारतीय योग संस्थान का 55वां स्थापना दिवस सभी पदाधिकारियों और साधकों द्वारा मेरठ के अनेक केंद्रों पर मनाया गया। लायन पोली कृषि फार्म, खिर्वा रोड, दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज सदर तथा पल्लवपुरम केंद्रों पर उचित दूरी का ध्यान रखते हुए यह पर्व मनाया गया।
मांगेराम प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, सरधना रोड, रविन्द्र सिंह चौहान, प्रांतीय मंत्री तथा जयभगवान मित्तल क्रमशः उपरोक्त केंद्रों पर मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थि रहे। केंद्र प्रमुखों, पदाधिकारियों व शिक्षकों ने आसान, ध्यान और प्राणायाम कराये। सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, के0पी0 मलिक, मनोज कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, श्याम कुमार, विपिन चौहान, मास्टर विजयपाल, ओमबीर मलिक, पदमा पखरियाल, शोभा गुसाईं, नीलम वर्मा, रश्मि जैन, मुन्नी तोमर, नीतू सिंह, श्याम कुमार वर्मा और विभिन्न केन्दों पर साधक-साधिकाएं एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

सभी साधक साधिकाओं से अनुरोध किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में घोषित कोविड से बचाव तथा उससे संबंधित शासन व प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सदैव पालन किया जाए और घर पर रहकर भी योगासन और प्राणायाम आदि करते हुए मानव मात्र के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की जाये। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व0 प्रकाशलाल एवं माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और सभी पदाधिकारियों और साधकों को शुभकामनाये दी गई।

रिपोर्ट- यशपाल शर्मा जांगिड़
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय योग संस्थान, मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: