जांगिड़ ब्राह्मण सभा द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान
अजमेर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, अजमेर शाखा द्वारा वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समित शर्मा (आईएएस) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश शर्मा (जांगिड़) चेयरमैन जांगिड़ मोटर्स एवं जांगिड़ फाउण्डेशन, आर0एस0 चोयल विख्यात मोटिवेटर एवं वक़्ता तथा गोपाल चोयल उपस्थित रहे।
जांगिड़ फाउण्डेशन के चेयरमैन राजेश शर्मा द्वारा जांगिड़ फाउण्डेशन की ओर से छात्र-छात्राओं एवं खेलकूद में समाज का नाम रोशन करने वाल खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशालता प्रदान की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया जो कि एक बहुत ही अद्भुद एवं कार्यक्रम की पटकथा चार चांद लगा देने वाला लम्हा रहा। बुजुर्गों के साथ ही अन्य उपस्थित लोगों ने भी आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित सेल्फ डिफेन्स कोच दिल्ली पुलिस अशोक चुघ के हाथों जांगिड़ फाउण्डेशन की ओर से खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन की सफलता के लिए एवं अतिथि सत्कार के लिए सुधीर पंवार तथा उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया।