अशोक गहलोत ने किया स्व0 रामचन्द्र जांगिड़ की प्रतिमा का अनावरण
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर द्वारा पूर्व अध्यक्ष स्मृतिशेष रामचन्द्र जांगिड़ की आदमकद प्रतिमा का अनावरण शास्त्रीनगर, सेक्टर—ए स्थित पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। प्रतिमा का अनावरण राजस्थान के पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने किया। मुख्य अतिथि श्री गहलोत ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र वाला एक कैलेण्डर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम संयोजक व पंचायत सचिव कमल जांगिड़ व एन0के0 दायमा ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पुखराज पाराशर व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी रहे। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरिया ने किया।