घोसी उप चुनाव में विश्वकर्मा समाज ने झोंकी अपनी ताकत

मऊ। घोसी विधान सभा उप चुनाव में 5 सितम्बर को होने जा रहे मतदान में विश्वकर्मा समाज भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताने के लिए घोसी स्थित भाजपा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित विश्वकर्मा समाज सम्मेलन में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव के समय सपा की धमकी और गुंडागर्दी को प्रदेशवासियों ने खुद देखा। अब सकारात्मक परिवर्तन का युग चल रहा है। मोदी और योगी के योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो, छात्रों सभी के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है।
उन्होने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग सृष्टि के निर्माण से जुड़े हुए लोग हैं। केंद्र सरकार न खाऊंगा और न खाने दूंगा की परिपाटी पर काम कर रही है। इससे बेईमान और उनके समर्थक बैचेन हैं। विपक्ष का गठबंधन मुद्दाविहीन है। यह भ्रष्टाचारियों ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है। प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के नाम पर योजना चलाकर लाखों लोगों को लाभान्वित किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि घोसी विधानसभा देश की राजनीति को नई दिशा और संदेश देगा। सपा के समर्थन से पलने वाले गुंडे और माफिया मटियामेट हो चुके हैं। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर चलती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक देश और एक चुनाव को लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है। इससे देश के पैसे की बर्बादी को रोका जा सकेगा। विपक्ष हताश और निराश है। उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया की घोसी के मतदाता अर्जुन की तरह सिर्फ चिड़िया की आंख यानी अपना बूथ जितने पर पूरी ताकत लगा दें।
भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के नेतृत्वकर्ता लोगों की मौजूदगी यह सिद्ध कर रही है कि विश्वकर्मा समाज पुरी तन्मयता से लग चुका है और भारी मतों से विजय सुनिश्चित हो गई है। विश्वकर्मा समाज के वक्ताओ ने एक स्वर से दारा सिंह चौहान को जिताने की अपील की।
स्वागत भाषण भाजपा वाराणसी के जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी विश्वकर्मा समाज को पीछे ढकलने का काम किया है। उस पार्टी में काम करने वाले समाज के नेताओं ने सिर्फ अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए समाज को धोखा दिया है। संचालन पूर्व मंत्री डॉ0 कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने किया।
सम्मेलन को डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, भाजपा गाजीपुर के मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट, शशिचंद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान, प्रेमसागर शर्मा, विजय बहादुर विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, उमेश विश्वकर्मा आज़मगढ़, महादेव विश्वकर्मा, किशन शर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, श्यामनाथ शर्मा, जितेन्द्र कुमार शर्मा, विपिन विश्वकर्मा, अमरनाथ शर्मा, विकास शर्मा, हिटलर विश्वकर्मा आदि सहित हजारों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।