‘विक्की’ ने लक्ष्य की तरफ भरी उड़ान, संवैधानिक रूप से हुई पंजीकृत

Spread the love

दिल्ली। ‘विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज’ “विक्की” 30 जनवरी 2024 को संवैधानिक रूप से पंजीकृत हो गई जो विश्वकर्मा समाज के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है। एक सामाजिक व्यक्ति के मन में उपजी सोच को एक संघर्षशील व्यक्ति का सानिध्य मिला तो बड़े लक्ष्य के साथ “विक्की” का कारवां आगे बढ़ गया। महज तीन ऑनलाइन मीटिंग में मिले सुझाव और सहयोग से ही विक्की ने उड़ान भर दी।
विश्वकर्मा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए रोजगार, व्यापार, उद्योग, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल अबिवर्धन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने तथा विश्वकर्मा महिला आर्थिक जागरण की अलख का लक्ष्य लेकर विक्की आगे बढ़ रहा है। लोग विक्की के विजन के साथ तेजी से जुड़ भी रहे हैं, जुड़ना भी चाहिये।
पंजीकृत ‘विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज’ “विक्की” की राष्ट्रीय कमेटी में वी0 विश्वनाथन आचारी फाउंडर चेयरमैन, डॉ0 अजय बाबू शर्मा फाउंडर प्रेसिडेंट, रवीन्द्रन पी फाउंडर जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप विश्वकर्मा फाउंडर कोषाध्यक्ष तथा डॉ0 सुचित्रा शर्मा फाउंडर सह कोषाध्यक्ष हैं। प्रेसीडेंट डॉ0 अजय बाबू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कमेटी का शीघ ही विस्तार किया जायेगा और देश के सभी प्रदेशों व जनपदों में भी कमेटी गठित की जायेगी।

-विज्ञापन-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: