बी0एन0 सेना संगठन की तरफ से भाजपा नेता कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
वाराणसी। बी0एन0 सेना संगठन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दीपराज इंटर कालेज कटारी, चोलापुर, वाराणसी में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्वमन्त्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
स्वर्गीय कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी लोहार की स्मृति में उनके परिजनों के सैजन्य से मेधावी छात्र—छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पूर्वमंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा एवं बी0 एन0 सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा के हाथों मेधावी छात्रों में सर्वाधिक 97.3% अंक पाने वाली गरिमा यादव को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता व पूर्वमन्त्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि सम्मान पाने के बाद प्रतिभाओं में और उर्जा का संचार होता है। लोगें को प्रतिभाओं की खोज करना चाहिये और यदि किसी प्रतिभा को कोई समस्या है तो उसके निदान का प्रयास करना चाहिये।
उपस्थित सभी लोगों ने सभी मेधावी छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। अध्यक्षता श्रीमती सत्यभाना व संचालन भाजपा नेता राधेश्याम विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में राकेश विश्वकर्मा का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।