विश्वकर्मा पूजन एवं मिलन समारोह में जुटे समाज के दिग्गज, दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
आजमगढ़। जनपद मुख्यालय के श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने, सिंहासनी वाटिका, निकट रेलवे स्टेशन में 24 दिसंबर को आयोजित,भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सभी 18 कामगार समाज के लोगों को जोड़ने के लिए विशेष बल दिया गया। श्री विश्वकर्मा पूजन एवं विशाल सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया तथा मौके पर ही श्रम विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं लाभार्थी शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिवर्ष बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, व स्व0 इं0 रामनयन शर्मा की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी से पधारे सदस्य विधान परिषद व जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीनों महान विभूतियां संघर्ष एवं लगन के बल पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह गरीब परिवार में जन्म लेकर अपनी मेहनत एवं पढ़ाई के वल पर आगे बढ़े तो इं0 रामनयन शर्मा सादगी एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मेहनत और लगन के बल पर नये भारत का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शिल्पकार समाज की सभी 18 जातियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पूर्व मंत्री डॉ0 कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जहां योग व चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया, वही श्रम विभाग द्वारा मौके पर उपस्थित श्रमिकों का पंजीकरण कराकर तथा मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना से लोगों को जोड़कर कुछ लाभार्थियों को सुविधा भी प्रदान की गई।
पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने भगवान का पूजन किया तथा महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने संगीत व भंडारे का भी आनंद उठाया। भजन गीतकार अरविंद शर्मा मधुकर एवं गायक कलाकार रजनीश विश्वकर्मा तथा अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री राजेश्वराचार्य जी महाराज के प्रवचन तथा आचार्य अमरनाथ शर्मा गुरूजी के संरक्षण में पूजन हवन व प्रवचन द्वारा हुआ।
आगंतुकों का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर दयाल सिंह सेठ के संरक्षण में युवा नेता मोनू विश्वकर्मा मंजूल वर्मा व अंबुज विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन छवि श्याम शर्मा सोहनलाल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का प्रबंधन रजनीश विश्वकर्मा, अधिवक्ता शशिकांत विश्वकर्मा, अधिवक्ता डॉ0 विकेंद्र विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा ने किया। मंच का प्रबंध मिथिलेश चौरसिया, अरविंद वर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, सभासद सुरेश शर्मा, बबलू ठठेरा व कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश विश्वकर्मा, श्यामा प्रसाद शर्मा व श्री विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष रामधन विश्वकर्मा की विशिष्ठ भूमिका रही। जनपद के बाहर से आए हुए अतिथियों में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव महाश्रय शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में एडवोकेट राजेश विश्वकर्मा को अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का कार्यकारी राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की मंच से घोषणा की गई।
कार्यक्रम को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, संस्कृत एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत एवं लोक कल के सदस्य हीरालाल शर्मा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रोफेसर वी0डी0 शर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, प्रमुख समाजसेवी शशिकांत विश्वकर्मा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश मोहन, भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल, लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर आर0पी0 शर्मा ने संबोधित किया।
डॉ0 दिवेश पांडे, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला उद्योग विभाग के अधिकारीगण, निशुल्क चिकित्सा कैंप के चिकित्सक गण, समाजसेवी मारकंडे विश्वकर्मा बलिया, विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के मंडल प्रभारी बेचू विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा मंदिर लालगंज के अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, मर्यादपुर मंदिर के अध्यक्ष व प्रबंधक रामाधार विश्वकर्मा, डॉ0 अरविंद शर्मा पिपरी, दी मंदिर के अध्यक्ष खानपुर मंदिर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, देवदास मंदिर के अध्यक्ष बबलू शर्मा व महामंत्री विपिन शर्मा, महाराजगंज मंदिर के प्रहलाद शर्मा सहित आजमगढ़ एवं मऊ जनपद मंदिरों के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।