पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, दी गई श्रद्धांजलि
दिल्ली (दिनेश गौड़)। देश के सांतवे राष्ट्रपति रहे ज्ञानी जैल सिंह को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर ऑल विश्वकर्मा रामगढ़िया फाउंडेशन तथा रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूरे देश से आए हुए विश्वकर्मा वंशियो ने उनको याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व सांसद हरविंदर सिंह हंसपाल ने कहा कि ज्ञानी जी के द्वारा बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए। उन्होंने देश के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाज के हर वर्ग के लिए अपनेपन की भावना के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ी है, वह सभी धर्मो का सम्मान करते थे। अपनी मेहनत और ईमानदारी के कारण ही देश के सर्वोच्चय पद पर आसीन हुए। हंसपाल जी ने कहा कि हम सभी को एक साथ आकर ज्ञानी जी के विचारों को आगे बढ़ाना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के अध्यछ जितेंद्र पाल सिंह गागी, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र भाजपा नेता सरदार इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं “सदस्य” वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार दिनेश कुमार गौड़, पुष्पा जांगिड़, भाजपा नेता महेंद्र विश्वकर्मा, युवा सपा नेता आशुतोष विश्वकर्मा, गुरमीत सिंह सूरा, करम सिंह हापुड, दीपक जांगिड़ जयपुर, मलकीत सिंह पदम, तम सिंह, पदम सिंह, जसविंदर सिंह सग्गू लुधियाना, अधिवक्ता विजय धीमान, रतनलाल, राधेश्याम विश्वकर्मा मुंबई, राजकुमार विश्वकर्मा मुंबई, एक्टर दिवाकर विश्वकर्मा आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।