झारखण्ड की 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा विश्वकर्मा समाज
रांची। झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 10 नवम्बर को स्थानीय प्रेस क्लब, करमटोली चौक, रांची में आयोजित की गई। इस बैठक में झारखण्ड के सभी 24 जिलों से विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए। प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक की अध्यक्षता झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड विधानसभा चुनाव—2019 में विश्वकर्मा समाज की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। किसी भी राजनीतिक दल ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। झारखण्ड राज्य में 21 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिसमे विश्वकर्मा समाज की जनसंख्या बहुत अधिक है, उन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया। जिन सीटों पर निर्दल प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया वह है 1—जमशेदपुर(पूर्वी), 2—जमशेदपुर(पश्चमी), 3—राँची, 4—हटिया, 5—गिरिडीह(सदर), 6—राजधनवार, 7—गांडेय, 8—बगोदर, 9—कोडरमा, 10—बरकट्ठा, 11—हज़ारीबा(सदर), 12—बड़कागांव, 13—बरही, 14—विश्रामपुर, 15—भवनाथपुर, 16—जरमुंडी, 17—बोकारो, 18—बाघमारा, 19—टुंडी, 20—धनबाद, 21—महगामा। राज्य के सभी जिलों से आये हुए विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी—अपनी बातों को रखा और सभी लोगों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना जोश खरोश दिखाया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि झारखण्ड के 21 विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रत्याशी देकर विश्वकर्मा समाज जनमत संग्रह करेगा। किसी भी राजनीतिक दल ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को प्रत्याशी नहीं बनाया है जबकि झारखण्ड में विश्वकर्मा समाज की आबादी लगभग 5 प्रतिशत (15 लाख) है। राजनीतिक दलों ने हमारे समाज की हमेशा अवहेलना की है। हमारे कार्यकर्ता डोर टू डोर जायेंगे, विश्वकर्मा समाज के लोग अपने समाज को एकजुट कर जनमत संग्रह करेंगे।
इस बैठक में अर्जुन शर्मा, संतन शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, दिलीप शर्मा, दिलीप शर्मा, संतोष कुमार, बिनोद राणा, मनोज विश्वकर्मा, गंगाधर शर्मा, डॉ0 बाबूलाल शर्मा, आनन्द विश्वकर्मा, जगदीश शर्मा, डी0के0 राणा, लखन शर्मा, सुनील राणा, देवकी राणा, धनन्जय राणा, दीपक राणा, अशोक शर्मा, रमेश मिस्त्री, दिलीप शर्मा, अवधेश शर्मा, गौतम शर्मा, शंकर राणा, महावीर राणा, कृष्णा शर्मा, उमेश राणा, मुन्ना शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवम सदस्य शामिल हुए।
How can I be included in work related to vishkarma samaj in Jharkhand. I have studied in Dhanbad but now staying in Delhi. Dhiman Brahmin.