समाज की दशा और दिशा बदलने के लिये सक्रिय राजनीति करे विश्वकर्मा समाज- हंसराज विश्वकर्मा
वाराणसी। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज जिला वाराणसी द्वारा सामाजिक बैठक तथा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा व ब्लाक प्रमुख पिंडरा धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने संयुक्त रुप से भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी जिला के आठो विधानसभा क्षेत्र से आए हुए विश्कर्मा समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए व धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हमारे विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक क्षेत्र में अधिक से अधिक भाग लेने तथा अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में अपनी दशा और दिशा बदलने की जरूरत है।
विश्वकर्मा समाज के इतिहास पर विस्तार पूर्वक हंसराज विश्वकर्मा ने प्रकाश डाला। अंत में सभी लोगों को होली की बधाई भी दिया। कार्यक्रम का संचालन लोचन विश्वकर्मा ने की। कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे को अबीर गुलाल के साथ गले लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, रामाधार विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, सेवालाल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, आनंद कुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा सहित आठों विधानसभा के विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।