मारवाह स्टूडियोज में नम आंखों से याद किया गया “शहीदी दिवस”

0
Spread the love

नोयडा। शहीदी दिवस के अवसर पर नोयडा में मारवाह स्टूडियोज के प्रांगण में भारत के क्रांतिकारी वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 91वीं पुण्यतिथि शहीद भगत सिंह फोरम के द्वारा मनाई गई। इस मौके पर भगत सिंह के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं का न केवल जिक्र हुआ बल्कि उनको फांसी दिए जाने वाले दिन को नम आंखों से याद किया गया।

इस मौके पर ए ए एफ टी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर और शहीद भगत सिंह फोरम के अध्यक्ष डॉ0 संदीप मारवाह ने कहा कि “महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को जितना याद किया जाए उतना कम है। उनकी याद में हम कितने भी आंसू बहाए कम हैं। उन्होंने वतन के लिए जो किया है इसके लिए उन्हें युगों-युगों तक याद किया जाएगा।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सवाल ये उठता है कि कैसे बेखौफ होकर अंग्रेज हमारे वीर सपूतों को फांसी दे पाए? क्यों तमाम विदेशी आक्रांता भारत में आए और मार काट करते हुए लूटकर चलते बने? आखिर क्या कारण रहा कि हमने नौ सौ सालों की गुलामी झेली” इसके बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में परत दर परत बातें खोली और भारत उन दिनों के इतिहास से परिचित कराया। कार्यक्रम में सम्मिलित वक्ताओं में नोएडा के पूर्व चेयरमैन देवदत्त शर्मा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार रवि पाराशर, श्रीमती नरेश मुदगिल और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ समेत सभी ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया।
शहीद भगत सिंह फोरम के महासचिव सुशील भारती ने कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोया और तीनों क्रान्तिकारियों के जीवन से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम के अंत में शहीद भगत सिंह फोरम के अध्यक्ष डॉ0 संदीप मारवाह ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को फोरम की सदस्यता से नवाजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: