अमित विश्वकर्मा ने एशियन केनो सलालम चैंपियनशिप में जीता मेडल
निवाड़ी। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों से बनी भारतीय केनो सलालम टीम ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित एशियन केनो सलालम चैम्पियनशिप में 10 मेडल जीते हैं। जिनमें 2 सिल्वर और बाकी ब्रांज मेडल हैं। ब्रांज मेडल लाकर मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के सिमरा गांव के निवासी अमित विश्वकर्मा न केवल निवाड़ी जिले का बल्कि प्रदेश व समाज का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि 2022 एशियन केनो सलालम चैम्पियनशिप 19 से 21 मार्च 2022 को पटाया रयोनग, थाईलैंड में आयोजित की गई थी। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय क्याकिंग एंड कैनोइंग संघ के नेतृत्व में भारतीय केनो सलालम टीम भाग ले रही थी, जिसमें सिमरा गांव के रहने वाले मदनमोहन (बब्लू) विश्वकर्मा के बड़े पुत्र अमित विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता। अपने गांव, राज्य, समाज के नाम के साथ समूचे देश का नाम रोशन किया है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चाचा से ली प्रेरणा-
अमित अपना प्रेरणा स्त्रोत बड़े चाचा मुकेश विश्वकर्मा को मानते है जो खुद वाटर स्पोर्ट्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम के कोच हैं। साथ ही इनके छोटे चाचा महेश विश्वकर्मा भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच हैं वर्तमान में एस.एस.बी सेंट्रल वाटर स्पोर्ट्स टीम के चीफ कोच हैं। अपने दोनों चाचा से प्रेरित होकर 4 साल पहले वाटर स्पोर्ट्स खेल में जाने की अमित ने ठान ली और आज उनका यही दृढ़ संकल्प जिसकी वजह से उन्होंने अपने गांव, राज्य, समाज के नाम के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया।
अमित वर्तमान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी महेश्वर में प्रशिक्षक देवेन्द्र गुप्ता, प्रिंस परमार, कुलदीप कीर, अंकुश शर्मा व चम्पा मौर्या से प्रशिक्षण ले रहे हैं आने बाले एशियन गेम्स और ओलिंपिक गेम्स में जाने की तैयारी कर रहे हैं।