विश्वकर्मा जयन्ती के ठीक पहले प्रस्तुत बजट में विश्वकर्मा समाज को मिली बड़ी सौगात
भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव यानी विश्वकर्मा जयंती के ठीक दो दिन पहले संसद में प्रस्तुत बजट में सरकार ने बड़ी सौगात भेंट की है। बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में खुद इस बात का जिक्र किया। “प्रधानमंत्री ने कहा कि परम्परागत रूप से औजारों और टूल्स से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ सृजन करने वाले करोड़ो विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा वंशीय समाज में आने वाले सभी वर्गों यथा लोहार, बढ़ई, सोनार, सुथार आदि का जिक्र करते हुये कहा कि इन परम्परागत कारीगरों की लंबी लिस्ट है। कहा कि इन परम्परागत लोगों के लिये इस बजट में कई प्रावधान किया गया है। ऐसे लोगों के लिये ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान” नामक योजना विश्वकर्मा समाज के करोड़ो लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लायेगा। ज्ञात हो कि विश्वकर्मा वंशीय समाज के लिये घोषित रूप से पहली बार देश स्तर पर ऐसी योजना लांच होने जा रही है। केन्द्र सरकार की यह योजना यदि मजबूती के साथ लागू हो पाई तो निश्चित रूप से विश्वकर्मा समाज के करोड़ों लोगों के जीवन मे आर्थिक क्रान्ति लायेगी।
हम सभी विश्वकर्मा वंशियों का कर्तव्य है कि भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना करें कि केन्द्र सरकार की उपरोक्त योजना साकार रूप लेकर शीघ्र ही हम सभी के जीवन में बदलाव लाये। विश्वकर्मा वंशियों के जीवन में बदलाव और उन्नति ही “विश्वकर्मा जयन्ती” की सार्थकता है। सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है।
-कमलेश प्रताप विश्वकर्मा