नोएडा मीडिया क्लब द्वारा स्वर्गीय शंभू दयाल गौड़ को दी गई श्रद्धांजलि

0
Spread the love

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ के पूज्य पिता जी स्वर्गीय शंभू दयाल जी (पूर्व प्रधानाध्यपक) की स्मृति में एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ज्ञात है कि पत्रकार दिनेश गौड़ के पिताजी की पहचान एक अध्यापक के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवक के रूप में भी थी। उनका स्वर्गवास दिनांक 4 नवंबर एकदशी के दिन हो गया था, उनके लिए पूरे देश से शोक संवेदनांये आयी।

नोएडा मीडिया क्लब में भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले स्वर्गीय श्री शंभूदयाल गौड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी ने दो मिनिट का मौन रख उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके उपरांत उत्तर प्रदेश नारायणी साहित्य अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार प्रदीप मिश्र “अजनबी” जी ने अकादमी के द्वारा शोक संवेदना संदेश को पढ़ते हुए स्वर्गीय श्री शंभूदयाल गौड़ के एक शिक्षक के रूप में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समापन से पहले प्रसाद स्वरूप भोग एवम चाय नाश्ता ग्रहण किया। पत्रकार दिनेश गौड़ को सांत्वना देते हुए सभी पत्रकारगण एवम साहित्यकार, जिनमें नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारी देवेंद्र बशोया (सरंक्षक)सुरेश चौधरी (सरंक्षक,) वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, रिंकू यादव(उपाध्यक्ष) इकवाल चौधरी, (उपाध्यक्ष) सौरव राय (उपाध्यक्ष) हरवीर चौहान (प्रवक्ता) नारायणी साहित्य अकादमी की अध्यक्षा डॉक्टर पुष्पा सिंह बिसेन, श्री प्रदीप मिश्र, मनोहर त्यागी, ऐ के लाल,अंजना भागी, देवेंद्र कुमार, अरुण सिन्हा, दिनेश गौड़, सुनील अवाना, देवमणि शुक्ला, संगीता चौधरी, प्रिया राणा, सुमन चौधरी, पत्रकारों के साथ मोजोकेयर कंपनी के सीएमडी कृष्ण कुमार, अभिषेक शर्मा, गुरुचरण गुप्ता, जितेंद्र रेड्डी, प्रदीप देव आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भोपाल मध्य प्रदेश से पधारे भाजपा प्रदेश महामंत्री तथा पूर्व भाजयूमो के राष्ट्रीय महामंत्री एवम प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी आदि ने दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: