विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का दिलाया जाएगा लाभ- संतराम
लखीमपुर। जनपद के पलिया कला क्षेत्र के संपूर्णानगर में स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा जयन्ती के दिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला और तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारीगण शामिल हुए। भगवान विश्वकर्मा की पूजा—अर्चना एवं हवन के बाद सम्मेलन आरम्भ हुआ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये प्रदेश विश्वकर्मा महासंघ के अध्यक्ष सन्तराम विश्वकर्मा ने कहा कि सभी विश्वकर्मा वंशियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ दिलाया जायेगा। सम्मेलन को विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के जिला संयोजक पवन विश्वकर्मा, ड0 हेमराज शर्मा, राम नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, अजय शर्मा, राम बड़ाई शर्मा, प्रधान जवाहरलाल आदि ने भी सम्बोधित किया। सभी ने भगवान विश्वकर्मा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मेवाराम शर्मा, राकेश शर्मा, बिकाऊ शर्मा, प्रितपाल सिंह, हरजीत सिंह, शशिकांत शर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, बिंदेश्वरी विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।