विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन में पहुंची केन्द्रीय मन्त्री मेनका गांधी
पीलीभीत। जिले के पूरनपुर स्थित राम होटल में विश्वकर्मा समाज का एक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पहुंचकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। मेनका गांधी ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में सैकड़ों की भीड़ देखकर पीलीभीत सांसद मेनका गांधी ने विश्वकर्मा समाज के हित में ऐसे समस्त आयोजन करते रहने की बात कही। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा की जमकर सराहना की।
इस मौके पर मुख्य रूप से हेमराज शर्मा एडवोकेट ने संचालन किया। राजाराम शर्मा पूर्व एसडीओ वनविभाग, प्रधान रामनिवास शर्मा, मास्टर राधेश्याम शर्मा, मास्टर राजकुमार शर्मा, पप्पू शर्मा, डा0 जयदेव शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, डोरी लाल शर्मा, तेज बहादुर एडवोकेट, डा0 रामवहादुर शर्मा सहित वड़ी संख्या मे विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।