पांचवीं पास शिवराज पांचाल का कारनामा, बाइक के इंजन से बनाया विमान

भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में एक युवक ने ऐसा कारनामा किया है कि वह यहां चर्चा के केन्द्र में है। उसने बाइक के इंजन का इस्तेमाल करते हुए एक ‘विमान’ बनाया है, जिसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है। हालांकि उसके द्वारा निर्मित विमान को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उड़ान भरने की मंजूरी नहीं दी और उसे जब्त कर लिया। युवक ने गागदी बांध के पास अपने विमान को ट्रायल के तौर पर उड़ाने की याजना बनाई थी।
बाइक के इंजन से ‘विमान’ बनाने का कारनामा—
बताया जाता है कि शिवराज खिलौना बना रहा था, तभी उसके मन में विमान बनाने का ख्याल आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसने करीब 20 फीट लंबे पंख वाले एक 15 फीट लंबे विमान का निर्माण किया और इस पर कपड़े का कवर चढ़ा दिया। इसे बनाने में उसे 6 महीने का समय लगा और इस पर करीब 35-40 हजार रुपये खर्च आया।
विमान में लोहे के तीन पहिये लगे हैं और इसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है और यह सीट भी लोहे से ही बनाई गई है। ऐसे में प्रशासन को अंदेशा था कि अगर विमान उड़ान भर लेता है तो इससे किसी दुर्घटना की स्थिति में नुकसान हो सकता है। ऐसे में उसने विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी और उसे जब्त कर लिया।
ताज्जुब की बात यह है कि विमान बनाने वाले युवक ने इसके लिए कोई औपचारिक शिक्षा भी नहीं ली है, बल्कि वह महज पांचवीं पास है और बेल्डिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि युवक ने जबसे विमान के निर्माण और इसके उड़ान भरने की बात कही, तभी से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए उसके पास पहुंचने लगे। लेकिन प्रशासन ने जब इसे जब्त कर लिया तो सभी को थोड़ी मायूसी हुई। हालांकि शिवराज पांचाल को उम्मीद है कि वह अपने विमान को लेकर प्रशासन को भरोसा दिलाने में कामयाब हो पाएगा।