लड़कों को फुटबॉल में टक्कर देती है मनीषा विश्वकर्मा, पहनना चाहती है टीम इण्डिया की जर्सी
सन्तकबीरनगर। चौदह साल की मनीषा विश्वकर्मा एक फुटबॉलर है। वह यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के बनकटिया गांव की निवासी है और पिछले तीन सालों से लड़कों के साथ फुटबॉल खेल रही हैं। मनीषा का दिन सुबह के 5 बजे से ही शुरु हो जाता है। वह जरूरी कामों को जल्दी से निपटा कर अपना साइकिल उठाती है और पगडंडियों के सहारे अपने सपनों की तरफ बढ़ने लगती है। मनीषा का सपना एक बड़ा फुटबॉलर बनना है। वह इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है।
8वीं कक्षा में पढ़ने वाली मनीषा ने नेशनल गेम्स में सब जूनियर लेवल पर अपने राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। वह जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित स्टेडियम में रोज सुबह-शाम प्रैक्टिस करती है। वह पूरे स्टेडियम में बड़े गर्व से उस काले रंग की जर्सी पहनकर घूमती है, जिस पर उसका नाम और ‘UP’ (यूपी) लिखा है। मेडल्स के साथ मनीषा कहती है कि यह जर्सी उसके मेहनत का फल है। इसके लिए उसने बहुत संघर्ष किया है। मनीषा इस काली जर्सी के बाद टीम इण्डिया की नीले रंग की जर्सी को पहनना चाहती है। वह इसके लिए अपनी तरफ से कड़ी मेहनत भी कर रही है। सही ट्रेनिंग की कमी और संसाधनों, अवसरों का अभाव मनीषा की सफलता के रास्ते में बाधा बन रही है।
एथेलेटिक्स से शुरू किया सफर—
मनीषा को वह साल याद नहीं जब उसने फुटबॉल खेलना शुरू किया था। वह अपने दिमाग पर जोर-देकर जवाब देती है- ‘करीब ढाई-तीन साल हो गए।’ मनीषा बताती है कि वह शुरू से ही खेलों में अव्वल थी। पढ़ाई में उसका बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। वह स्कूल की दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी और अक्सर टॉप तीन में जगह बना लेती थी। कुछ ही दिनों में मनीषा जिले की एक टॉप एथलीट बन गई।
एथलीट से फुटबॉलर बनने का सफर—
मनीषा एथलीट तो आसानी से बन गई लेकिन उसके फुटबॉलर बनने का सफर उतना ही मुश्किल रहा। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में यह एक ट्रेंड सा है कि लोग खिलाड़ी बनने के लिए तो खेल को चुनते हैं लेकिन नौकरी लेकर एक जिम्मेदार घरेलू इंसान बन जाते हैं। खेल कोटे से नौकरी पाना अपेक्षाकृत आसान होता है। संसाधनों की कमी, घरेलू-सामाजिक दबाव, बढ़ती प्रतियोगिता और सही ट्रेनिंग के अभाव में प्रतिभाएं स्थानीय स्तर पर ही दम तोड़ देती है। महिला खिलाड़ियों के साथ यह मसला और भी बढ़ जाता है। खेल के नाम पर उन्हें सिर्फ दौड़ यानी एथलेटिक्स तक ही सीमित रखने की कोशिश की जाती है। मनीषा के साथ भी शुरूआत में कुछ ऐसा ही हुआ। मनीषा बताती हैं कि स्कूल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जब वह स्टेडियम आने लगी तो उससे कहा गया कि वह एथलेटिक्स को ही चुने। जबकि मनीषा का मन फुटबॉल में लगने लगा था। इस बाबत मनीषा का अपने महिला कोच से विवाद भी हुआ। महिला कोच उसे एथलेटिक्स में ही जाने को मजबूर कर रही थी।
घर वालों का मिलता है पूरा समर्थन—
मनीषा बताती है कि शुरूआत में घर वालों को भी मनाना उसके लिए काफी मुश्किल था। घर वालों को विश्वास ही नहीं था कि वह फुटबॉल जैसे एक फिजिकल गेम में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल सकती है। लेकिन जब एक-दो बार मनीषा का नाम स्थानीय अखबारों में निकला, तो फिर घर वालों का भी विश्वास मनीषा पर बढ़ गया। इसके बाद से परिवार में मनीषा को किसी ने नहीं रोका। मनीषा के भाई संदीप ने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि मनीषा आगे अच्छा खेल सकती है। मनीषा का घर और उसके घर वाले जिले के ही आरटीओ विभाग में दैनिक वेतन पर काम करने वाले मनीषा के भाई संदीप विश्वकर्मा बताते हैं, ‘मैंने और मेरे परिवार ने हमेशा से ही मनीषा का समर्थन किया है। उसे ट्रायल देने के लिए अक्सर ही आगरा, मेरठ, बनारस जाना पड़ता है। कई बार मैं खुद मनीषा को लेकर जाता हूं। वहीं अगर मुझे छुट्टी नहीं मिलती तो वह अकेले ही चली जाती है। इसके लिए कभी कोई भी रोक-टोक हमने नहीं किया। हां, उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा की फिक्र जरूर बनी रहती है।’
गरीबी बन रही सफलता में बाधा—
मनीषा के पिता एक मजदूर हैं। वह मुम्बई में रहकर दैनिक मजदूरी पर बढ़ई का काम करते हैं। वहीं मनीषा के दो भाई अलग-अलग जगहों पर प्राइवेट नौकरी करते हैं। खेत के नाम पर परिवार के पास थोड़ा सी जमीन है, जिससे बमुश्किल ही गुजारा चल पाता है। मनीषा बताती है, ‘ट्रायल में जाने के लिए मुझे ट्रेन का चालू (जनरल) टिकट लेकर भीड़ भरे डिब्बे में बैठकर जाना पड़ता है। फिर अगले दिन सुबह मैं ट्रायल देती हूं। जब साथ कोई महिला खिलाड़ी नहीं जाती है तो भाई जाता है। इससे उसके एक दिन के वेतन का नुकसान होता है।’ मनीषा की मां बताती हैं, “एक ट्रायल में जाने के लिए कम से कम 1000 रूपए का खर्च आता है। ट्रायल का भी पता एक-दो दिन पहले ही पता चलता है। घर में पैसा नहीं रहता है तो पास-पड़ोस से कर्ज लेकर उसे हम ट्रायल पर भेजते हैं। कई बार पास-पड़ोस वाले ताना-उलाहना भी देते हैं कि ‘लड़की है, कहां भेज रहे।’ लेकिन उसे हम लोग कभी नहीं रोकते। उससे अब हम घर का भी काम नहीं लेते। वह घर पर रहती है तो भी फुटबॉल में ही रमी रहती है। कभी अपने जूतों को साफ करती है तो कभी चोटों को आग दिखाकर उसे सेंकती है।” मनीषा की मां को दुःख है कि तीन साल से फुटबॉल खेलने पर भी उसे अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली। मिट्टी के घर को बुहारती हुई वह रिपोर्टर से कहती हैं, ‘आप लोग तो पत्रकार हैं। लखनऊ-दिल्ली जाते रहते हैं। इसका भी कुछ करिये ना। इसको अब आगे खेलना है।’
खेल विभाग से नहीं मिलता है कोई वजीफा—
राज्य सरकार का नियम है कि वह किसी भी खेल में देश या राज्य स्तर पर पोडियम फिनिश (टॉप 3) करने वाले खिलाड़ियों को वह स्कॉलरशिप के जरिये मदद करती है। मनीषा ने राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व तो किया है लेकिन चूंकि उत्तर प्रदेश क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई, इसलिए नियमानुसार वह किसी भी सरकारी वजीफे के योग्य नहीं है। हालांकि इस दौरान मनीषा का व्यक्तिगत खेल काफी अच्छा रहा। उसने चार मैचों में कुल छः गोल किए, जिसमें एक मैच में हैट्रिक भी शामिल था। स्टेडियम के एक कोच ने बताया कि सरकारों को ऐसी कोई व्यवस्था जरूर करनी चाहिए जिसमें स्थानीय कोच या अधिकारी के अनुसंशा (रिकमेंडेशन) पर ऐसी प्रतिभाओं को भी मदद मिले। मनीषा को स्थानीय नेताओं से भी कोई सहयोग नहीं मिलता है। हालांकि फुटबॉल खेलने वाले कुछ स्थानीय लोग मनीषा की हमेशा मदद करते रहते हैं। अभी नेशनल खेलने के बाद क्षेत्र के एक व्यापारी ने मनीषा को एक बड़े ब्राण्ड का जूता गिफ्ट किया था।
स्टेडियम और स्थानीय खिलाड़ियों से मिलता है भरपूर सहयोग—
जिले के क्रीड़ाधिकारी और फुटबॉल कोच अमित कुमार बताते हैं कि जब मनीषा पहली बार फुटबॉल खेलने के लिए आई तभी उन्हें पता लग गया कि वह एक बेहतर फुटबॉलर बन सकती है। अमित बताते हैं, ‘उसके पैरों के मूवमेंट से ही पता चल गया कि वह फुटबॉल खेल सकती है। इसके अलावा उसके किक में पॉवर भी रहता है। लड़को के साथ खेलने से उसके खेल में और सुधार आया है। नेशनल खेलने के बाद वह अब बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ फुटबॉल खेलती है।’ अमित आगे बताते हैं, ‘स्टेडियम के पुरूष खिलाड़ी भी मनीषा को पूरा सहयोग करते हैं। वह भी चाहते हैं कि मनीषा और आगे बढ़े जिससे देश भर में पूरे जिले का नाम हो। उसके दुःख-सुख में घर पर भी खिलाड़ी जाते हैं। एक बार उसका एक्सीडेंट हुआ था तो भी खिलाड़ियों ने चोट से उबरने में पूरा सहयोग किया।’
नेशनल खेलने के बाद आया निराशा का दौर—
मनीषा अब तक कुल आठ से दस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। वह सब जूनियर लेवल पर नेशनल भी खेल चुकी है। लेकिन वह अब इससे आगे बढ़ना चाहती है। मनीषा के ही शब्दों में, ‘मैं सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए ही यह गेम नहीं खेल रही हूं। मुझे अब आगे खेलना है। मैंने जब नेशनल खेला था तो मुझे लगा था कि अब चीजें आसान हो जाएंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
बाल बड़े होने के कारण सुननी पड़ी थी गाली—
मनीषा, ओडिशा में हुए सब जूनियर नेशनल गेम का एक किस्सा भी सुनाती है। उसने बताया कि जिस मैच में उसने हैट्रिक मारा था, उस मैच में उसका एक हेडर गोल में जाने से रूक गया। मनीषा बताती है, ‘बाल बड़े होने के कारण हेडर में पॉवर नहीं आ पाया था। इसलिए गोल नहीं हो पाया। मैच के बाद टीम की महिला कोच ने मनीषा को उलाहना भी सुनाया और अपशब्द भी कहे।’ मनीषा बताती है कि ऐसा उसके साथ पहली बार नहीं हुआ था।
‘खेलो इण्डिया’ के ट्रायल का पता ही नहीं चला—
मनीषा बताती है कि उसने नेशनल खेल में ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेला जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं। इसलिए उसे पूरा विश्वास था कि उसे पुणे के ‘खेलो इण्डिया’ गेम्स में भी मौका मिलेगा। लेकिन मनीषा को इस गेम के ट्रायल का पता ही नहीं चला। मनीषा बताती है, ‘जब भी कहीं ट्रायल होता है तो बनारस और अन्य क्षेत्र की लड़कियां मुझे फोन करती हैं। लेकिन खेलो इण्डिया के ट्रायल के समय मेरा फोन गायब हो गया था।’ वह भावुक होकर कहती है, ‘इस बारे में मुझे सर ने भी नहीं बताया।’ जिला क्रीड़ाधिकारी अमित कुमार ने पूछने पर बताया कि उन्हें खुद ‘खेलो इण्डिया’ के ट्रायल के तारीखों की जानकारी बहुत देर से मिली थी। मनीषा को इस बात का बहुत दुःख है कि उसके हाथ से एक अच्छा मौका निकल गया। मनीषा को अब यह भी लगता है कि उसके लिए चीजें रूक सी गई हैं। वह अब किसी अच्छे एकेडमी से हाई लेवल की ट्रेनिंग चाहती है ताकि खुद को हाई लेवल फुटबॉल के लिए तैयार कर सके। लेकिन उसे इसके लिए कहीं से भी सहायता नहीं मिल रही है।
मनीषा से जब पूछा जाता है कि क्या वह कभी निराश होती है, रोती भी है? इस पर मनीषा धीमे से मुस्कुराते हुए बोलती हैं, ‘अगर रो दूंगी, तो फिर सब खत्म ही हो जाएगा’ इसके बाद वह फुटबॉल उठाकर अपने अंगुलियों पर नचाने लगती हैं। (साभार— गांव कनेक्शन)