बिहार भाजपा विधायक के खिलाफ विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का वाराणसी कचहरी पर प्रदर्शन

Spread the love

वाराणसी। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा विश्वकर्मा समाज के अराध्य शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा जी के तैल चित्र पर प्रधानमंत्री का मुखड़ा लगाकर पूजन-अर्चन किए जाने से नाराज अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों ने वाराणसी कचहरी पर प्रदर्शन किया।

महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक के इस कृत्य से भगवान का अपमान हुआ ही, संपूर्ण देश-प्रदेश के विश्वकर्मा समाज की भावना भी आहत हुई है। भाजपा विधायक ने अक्षम्य अपराध किया है। विधायक के इस कृत्य से नाराज लोग पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और विरोध मार्च निकाल रहे हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा विधायक के इस कृत्य से आक्रोशित हो वाराणसी में जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला, महानगर व विश्वकर्मा ब्रिगेड के पदाधिकारीयों ने प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से विधायक हरिभूषण ठाकुर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि विधायक विश्वकर्मा समाज के बीच सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो विश्वकर्मा समाज सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदर्शन का नेतृत्व विष्णु शर्मा व अभिषेक विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: