नेहा विश्वकर्मा को नेशनल कराटे में गोल्ड, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित
भदोही। जिले की ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के सराय रूबी निवासी रमेश विश्वकर्मा की पुत्री नेहा विश्वकर्मा ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता जीतकर अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जगह बना लिया है। कराटे की नेशनल प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में सम्पन्न हुई। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये नेहा ने नेशनल प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कराटे की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 14 नवम्बर को जयपुर में ही प्रस्तावित है।
नेहा के नजदीकी रिश्तेदार व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि नेहा के नेशनल में किये गये उम्दा प्रदर्शन से सभी लोग प्रसन्न हैं। उन्होंने उम्मीद जताया कि नेहा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये विजयी होगी और गोल्ड मेडल जीतेगी। बताया कि नेहा वर्तमान में पुणे में रह रही है और वहीं तैयारी करती है। शुभचिंतकों ने नेहा को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।