मैथिल ओझा समाज ने भाजपा विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में बिहार भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। विधायक ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की फोटो में प्रधानमंत्री का मुखड़ा लगाकर भगवान विश्वकर्मा के रूप में पूजा की थी। विधायक के इस कृत्य से पूरे देश में आक्रोश है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करके कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया जा रहा है। कई जगह तो विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर भी दी गई है।
बता दें कि गुना में भी भाजपा विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुये विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया। मैथिल ओझा समाज गुना के जिला संयोजक बनवारीलाल ओझा और सह संयोजक विष्णु झा के नेतृत्व में हुये प्रदर्शन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।