रामरतन विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष व वेदप्रकाश यादव को महासचिव की जिम्मेदारी
लखनऊ। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश में नये सिरे से पार्टी गठन की प्रक्रिया शुरू की है। इसी क्रम में रामरतन विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष व वेदप्रकाश यादव को महासचिव की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही शिवाचन्द विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव मनोनीत करते हुये वाराणसी का प्रभारी बनाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह फेरबदल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।