विश्वकर्मा वंशज प्रीमियर लीग-2 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेन्ट सम्पन्न
अहमदाबाद। स्व0 वैभवभाई तलसानिया राजकोट स्मृति कप का विश्वकर्मा वंशज प्रीमियर लीग-2 (VVPL-2) टेनिस पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का अहमदाबाद में समापन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन हरेशभाई गज्जर (संयोजक विश्वकर्मा युवा ब्रिगेड) व सुनीलभाई पांचाल (संयोजक प्राइड ऑफ विश्वकर्मा फाउंडेशन) द्वारा किया गया था। इस टूर्नामेंट में गुजरात की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेन्ट में कड़े मुकाबले जिसमें फाइनल मैच विश्वकर्मा इलेवन VMW पोरबंदर व विश्वकर्मा इलेवन बनासकांठा के बीच रोमांचक मैच हुआ। आखिरी में विश्वकर्मा इलेवन VMW पोरबंदर-राजकोट टीम ने बाजी मारी और विजेता रही बनासकांठा इलेवन की टीम उप विजेता रही। आयोजकों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति कप (ट्रॉफी) के साथ खिलाड़ियों को मोमेंटो व चेक द्वारा पुरस्कृत गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्व0 वैभव भाई तलसानिया परिवार को ट्रॉफी समर्पित कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह शांतिभाई खोडदिया अध्यक्ष श्री यूथ फोरम वाडी वाडज, योगिनभाई छनियारा अध्यक्ष गज्जर स्पोर्ट क्लब राजकोट, हसमुखभाई मेवाड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महासभा धनजीभाई पंचाल, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अश्विन भाई चौहान (श्रद्धा मोटर्स), प्रदेश लीगल सेल संयोजक महासभा हर्षदभाई पांचाल (सेवानिवृत्त जज), प्रदेश उपाध्यक्ष महासभा गोविंदभाई पांचाल, रितेशभाई गज्जर (उद्योगपति) राजकोट, भाविनभाई सुथार (उद्योगपति) अहमदाबाद, दिनेशभाई गज्जर (सुरेंद्रनगर), वाहलाभाई गज्जर (साहित्यकार), प्रिजेशभाई पंचासरा (राजकोट), जयंतीभाई सुथार (आर्टिस्ट) भाभर, महेशभाई गज्जर (राणिप), प्राइड ऑफ पंचाल फाउंडेशन विश्वकर्मा टीम के समस्त पदाधिकारीगण, भूमिबेन पांचाल (लोकगायिका), सागरभाई पंचाल (लोकगायक), विजयभाई गज्जर (लोकगायक), धाराबेन पांचाल (अभिनेत्री), प्रयाग जिलका (बाल कलाकार), पियाबेन पंचाल (गायिका), अंकितभाई मकवाना पत्रकार, मयंकभाई पांचाल, शैलेशभाई पांचाल, रोहित भाई, भूपेंद्रभाई पांचाल समाजसेवी, केतनभाई पांचाल, पुष्पकभाई सहित समाज के क्रिकेट प्रेमी, महिलाएं, युवा व विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।