राजनीति में उपेक्षित समाज को आगे लाने की जरूरत- जगदीश पांचाल

Spread the love

शाहजहांपुर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की तमाम ऐसी जातियां हैं जो अभी राजनीति में बहुत पीछे हैं, उन्हें आगे लाने की जरूरत है। जिन जातियों ने राजनीति में सक्रियता दिखाई वह आगे बढ़ गये परन्तु वह जातियां पीछे रह गये जिनका नेतृत्व किसी सदन में नहीं है। ऐसे लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत कर उन्हें आगे लाने की जरूरत है। श्री पांचाल अति पिछड़ा वर्ग जन कल्याण समिति द्वारा सजना में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़े वर्ग को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देकर पिछड़ों का मान-सम्मान बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि माननीय पूरनलाल लोधी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि लोगों को अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है, आने वाला समय पिछड़े वर्ग का है और पिछड़े वर्ग की समस्याओं के लिए आयोग का दरवाजा 24 घंटे खुला है। सम्मेलन को युवा नेता रामू शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री वेद प्रकाश मौर्य सभासद, सुनील सक्सेना, विनोद शर्मा बीडीसी, ऋषि शर्मा, रामवीर शर्मा, विपिन मैथिल जलालाबाद, डॉ0 प्रदीप शर्मा, सतीश शर्मा सभासद जलालाबाद, परमजीत सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा अध्यापक, हृदय श्रीवास्तव, सौरभ कुशवाहा जलालाबाद, शर्मा किसान नेता आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: