नशा से दूर रहकर ही किया जा सकता है सभ्य समाज की स्थापना- राकेश विश्वकर्मा
लखनऊ। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव प्रसाद द्वारा चिनहट ब्लॉक के मल्हौर स्थित न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान के साथ शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राकेश चन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा एक सभ्य तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में छात्रों को अपना योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नशा से दूर रहकर ही सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है।
एनवाईवी केशव प्रसाद ने कहा कि नशे की शुरुआत पहले मज़े और मित्रों के साथ जश्न से होती है। धीरे–धीरे इंसान नशे की अन्धकार जाल में फंसता चला जाता है और अंततः उससे कभी निकल नहीं पता। वह अपने जीवन के सारे लक्ष्य को भूलकर एक नसेड़ी जीवन की तरफ अग्रसर हो जाता है। नशे के कारण इंसान सही और गलत का फर्क भूल जाता है और अपने परिवार से मानसिक और जज़्बाती तौर पर कोसों दूर चला जाता है।
केशव कुमार ने कहा कि जो लोग नशे की लत में पड़ जाते है, उन्हें लगता है कि नशा करके उनके सारे दुखों पर पूर्णविराम लग जायेगा। लेकिन वास्तव में यह सोच अत्यंत गलत है। लोग अपने दुखो को भुलाने के लिए शराब का सहारा लेते है जिसमे न उनका भला होता है न परिवार का न समाज का। अत्यधिक शराब के सेवन से इंसान का लिवर ख़राब हो सकता है और सिगरेट, तम्बाकू से कैंसर जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न होता है। ज़िन्दगी में मनुष्य को खुशियां और ज्ञान बाटना चाहिए न की नशा। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राकेश चन्द्र विश्वकर्मा, शिक्षकगण तथा सैकडों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।