पुस्तकें आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत- डॉ0 बी0एन0 विश्वकर्मा

रायबरेली। लालगंज कस्बे के साकेत नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रेमा देवी स्मारक जन सेवा समिति की ओर से पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ0 ओमप्रकाश पाण्डेय रहे। विमोचन कार्यक्रम में बैसवारा डिग्री कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ0 बी0एन0 विश्वकर्मा की अंग्रेजी पुस्तक ‘द रोसरी’ का विमोचन किया गया। अपने सम्बोधन में डॉ0 बी0एन0 विश्वकर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 अमलधारी सिंह ने किया। संचालन पर्यावरण प्रेमी डॉ0 एम0डी0 सिंह ने किया। कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कवि रामकरन सिंह ने सरस्वती वंदना पढ़कर कार्यक्रम में समां बांधा। इस दौरान सुरेश नारायण सिंह, बच्चा बाबू, देवेंद्र बहादुर सिंह, रणविजय सिंह, डॉ0 प्रकाश पाण्डेय, साहित्यकार डॉ0 ओ0पी0 सिंह, विनोद अवस्थी, प्रो0 आलोक कुमार सिंह मुन्ना सहित बड़ी संख्या साहित्यकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।