विश्वकर्मा प्रकट उत्सव पर निकाली गई विश्वकर्मा समाज सद्भावना मिलन अभियान बाइक रैली
मुम्बई। विश्वकर्मा प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के सौजन्य से विश्वकर्मा समाज सद्भावना मिलन अभियान बाइक रैली नवजीवन सांताक्रुज से मीरा रोड तक निकाली गई। रैली में संस्था के संस्थापक लालसाहब विश्वकर्मा, अध्यक्ष लालमन विश्वकर्मा, चेयरमैन संजय विश्वकर्मा, महामंत्री शोभनाथ विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, धर्मराज, चंद्रकेश, रामनरेश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, दूधनाथ, रिंकल, रणविजय, राकेश, संतोष, शत्रुघ्न व संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति महिला मंडल की स्थापना की गई जिसकी अध्यक्षा कंचन विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया। कंचन विश्वकर्मा की देखरेख में महिलाओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजापाठ के साथ ही शिव चर्चा का भी आयोजन कराया गया। महिला मंडल में कंचन विश्वकर्मा, रेणु विश्वकर्मा, अनिता रा. विश्वकर्मा, हेमा विश्वकर्मा, अनिता विश्वकर्मा का चयन किया गया जो समाज की महिलाओं को समाज की मुख्यधारा और सामाजिक कार्यों से जोड़ेंगी।
जय श्री विश्वकर्मा