गायिका पूनम विश्वकर्मा को बेहतरीन शायरी के लिये “दुष्यंत स्मृति सम्मान”
मुम्बई। लेखिका और गायिका पूनम विश्वकर्मा इन दिनों कवि सम्मेलनों में खूब शायरी कर रही हैं। उनकी बेहतरीन शायरी को देखते हुये उन्हें एक संस्थान की तरफ से “दुष्यंत स्मृति सम्मान” से नवाजा गया है। बता दें कि आदित्य बिरला उद्योग समूह की कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाले संस्थान आईएनटी आदित्य बिरला सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से आयोजित हिंदी मुशायरा कार्यक्रम में महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ और कालजयी गजलकार दुश्यंत कुमार के नाम पर शुरू किए गए “निराला सृजन सम्मान’ और ‘दुश्यंत स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया। इसी क्रम में इस साल की बेहतरीन शायरा पूनम विश्वकर्मा को “दुष्यंत स्मृति सम्मान” दिया गया।
दक्षिण मुंबई के चौपाटी स्थित भारतीय विद्या भवन के सभागृह में इसी 21 फरवरी को आईएनटी आदित्य बिरला सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स की प्रमुख श्रीमती राजश्री बिरला के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शायरा पूनम विश्वकर्मा को 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूनम ने अपने गजल संग्रह की एक प्रति राजश्री बिरला को भेंट की। इस हिंदी मुशायरे में सम्मानमूर्तियों के अलावा मशहूर गीतकार शकील आजमी, देवमणि पांडेय, माधव बर्वे (नूर) और भूमिका जैन ने शिरकत की।