सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के आतिथ्य में अहमदाबाद सर्किट हाउस में हुई विश्वकर्मा समाज की बैठक
अहमदाबाद। हरियाणा से भाजपा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के मुख्य आतिथ्य में अहमदाबाद सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन गुजरात के निकोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जगदीश पांचाल ने किया। बैठक की अध्यक्षता गुजरात प्रदेश भाजपा बक्षीपंच मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भगवानभाई पांचाल ने किया। बैठक में विश्वकर्मा समाज की विविध संस्थाओं एवं समाज के उद्योगपतियों ने उनका स्वागत किया तथा विश्वकर्मा समाज के विकास एवं भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर वेजलपुर विधानसभा से विधायक किशोरभाई चौहान, विश्वकर्मा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम लोहार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पार्षद दीपकभाई पांचाल, राजेश्वरीबेन पांचाल, मुकेशभाई मिस्त्री, अल्काबेन पांचाल, अल्काबेन मिस्त्री, पथिकभाई पांचाल, तलोद के पार्षद कौशल गज्जर के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सामाजिक अग्रणी एवं विश्वकर्मा समाज से जुड़े पत्रकारगण उपस्थित रहे।