सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने किया आल मिडिया काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन
अहमदाबाद। आल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के हाथों सम्पन्न हुआ। अहमदाबाद में हुये इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व डीआईजी डी0जी0 वणजारा, डिप्टी डायरेक्टर-प्रोशिक्यूशन आफ गुजरात तथा पूर्व विधायक जगरुप सिंह राजपूत, निकोल विधानसभा के विधायक जगदीश विश्वकर्मा, बापूनगर के विधायक हिम्मत सिंह पटेल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इसके अलावा राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री ख्वाजा साहब दरगाह शरीफ के पूर्व सदर असरार अहमद खान, गुजरात के पूर्व डीवायएसपी तरुण बारोट, उद्धोगपति महेश सिंह कुशवाहा, गुजरात विधानसभा के मेडिकल आफिसर तथा गांधीनगर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अनिल चौहान, म्यूनिसिपल काउंसिलर दिनेश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी कालूराम लोहार, कृष्ण कुमार शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
आल मिडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कमारी ‘हिन्दी दैनिक अखबार तथा मैगजीन’ के संपादक ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को शाल, मेमोन्टो और बुकें देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आल मिडिया काउंसिल महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष मोइनुद्दीन सिद्दीकी, आल मिडिया काउंसिल महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री जन्नतमीर, संजय श्रीवास्तव, चरन सिंह राजपूत, गुलामनवी पधान, सलीम घांची, संतोष राजपूत, सुरेंद्र पाल गौतम, ईशाक शेख, अश्विन कानकड, महेंद्र यादव, गफ्फार खान पठान, पटेल इद्रीश, जावेद सैय्यद, नदीम, सहित आल मिडिया काउंसिल के पदाधिकारी उपस्थित थे|
AWESOME PROGRAM