मुम्बई में महासम्मेलन की तैयारी हेतु विश्वकर्मा समाज की बैठक सम्पन्न

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुम्बई में प्रस्तावित महासम्मेलन की तैयारी हेतु नालासोपारा ईस्ट में विश्वकर्मा समाज की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बाबुलनाथ विश्वकर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम रावत हाल में सम्पन्न हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि महेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा एवं संयोजक नमामिगंगे भारतीय जनता पार्टी लखनऊ (उ0प्र0) रहे। महेन्द्र विश्वकर्मा ने मुम्बई में भव्य महासम्मेलन करने का बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद से ज्यादा समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा महासम्मेलन को लेकर लोगों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं तहेदिल से सबको धन्यवाद देता हूं। कहा कि महासम्मेलन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। इसलिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी संपूर्ण महाराष्ट्र के विश्वकर्मा समाज के कंधे पर जाती है।यह आपके मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई है, अपनी व्यक्तिगत आपसी बैर को भुलाकर महासम्मेलन को सफल बनाएं।