श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी ने कई वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
वाराणसी। श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से श्री विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन चौकाघाट पर मनाई गई। इसके उपरांत श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी के कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष डॉ0 रामचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ।
बैठक एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे सभा के मंत्री डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर आम सहमति के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्वारा समाज के गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवियों सर्वश्री राम शिरोमणि, गणेश प्रसाद, नखड़ू , कृष्ण चंद एवं राम नारायण को जीवन पर्यंत सामाजिक सेवा के लिए “श्री विश्वकर्मा रत्न” से एवं विशिष्ट क्षेत्र पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए अरविंद कुमार विश्वकर्मा को भी “श्री विश्वकर्मा रत्न” से सम्मानित करते हुये अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, वेंकटेश विश्वकर्मा, अरुण कुमार विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, नित्यानंद विश्वकर्मा, विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा एवं वाराणसी के अनेक गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहा।