अंधेरी में हर्षोल्लास से हुआ विश्वकर्मा पूजा, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

मुम्बई। भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज ने अंधेरी (पू0) के निखिलावाड़ी स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर परिसर में सार्वजनिक श्री विश्वकर्मा महापूजा महोत्सव का आयोजन किया। महापूजा में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भाग लेकर भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा—अर्चना की।
इस मौके पर भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज, अंधेरी के कोषाध्यक्ष और पूजा के संयोजक रामचन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि जगत निर्माता भगवान श्री विश्वकर्मा जी हमारे आराध्य देव हैं। जिनके सम्मान में हम लोग यहां हर साल 17 सितम्बर को सार्वजनिक श्री विश्वकर्मा महापूजा महोत्सव आयोजित करते हैं। हमारे इस कार्यक्रम में मुम्बई के अलावा दूरदराज के लोग भी भाग लेते हैं।
इस अवसर पर डॉ0 के0के0 विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, शिवचन्द्र छेदीलाल विश्वकर्मा, रामशकल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।