बिहार में विश्वकर्मा समाज की बेटियों का परचम, समस्तीपुर की साक्षी बनी बिहार मैट्रिक टॉपर

पटना। बिहार इण्टरमीडिएट परीक्षा में विश्वकर्मा समाज की बेटी वैशाली की अंकिता कुमारी के प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद मैट्रिक में भी समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि जेपीएन हाई स्कूल, नरहन (समस्तीपुर) की छात्रा साक्षी कुमारी ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.80% स्कोर किया है। उन्होंने संस्कृत और सोशल साइंस में 99, हिंदी और गणित में 98 तथा विज्ञान में 95 अंक हासिल किए हैं।
समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने कहा कि सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा है। स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम के कारण मैं टॉपर बन पाई हूं। साक्षी ने कोचिंग के बजाय खुद की पढ़ाई पर ज्यादा भरोसा किया। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है। साक्षी कुमारी की सफलता पर पूरा विश्वकर्मा समाज गौरव की अनुभूति कर रहा है। साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा मजदूर हैं और माता गृहिणी हैं।
“विश्वकर्मा किरण” परिवार की तरफ से साक्षी कुमारी को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।