सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा सम्मानित
लखनऊ। सवारी रेल डिब्बा कारखाना आलमबाग लखनऊ में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इंजीनियर श्री विश्वकर्मा के कुशल कार्यों से मशीनों की मरम्मत एवं मशीनों की लाइफ में बढ़ोत्तरी हुई। इस कार्य से रेलवे को आर्थिक रूप से नुकसान होने से बचाया तथा आर्थिक रूप से कोष में भी बढ़ोत्तरी हुई। उनके कार्य से प्रभावित होकर रेल प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।