विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा ने गोरखपुर में सौंपा ज्ञापन, विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश की मांग

Spread the love

गोरखपुर। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग लगातार जारी है। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिये गये। इसी क्रम में महासभा की शाखा विश्वकर्मा ब्रिगेड ने गोरखपुर में ज्ञापन दिया। नेतृत्व ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा ने किया।

ज्ञापन दिये जाने से पूर्व लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जानबूझकर भगवान विश्वकर्मा और उनके वंशजों का अपमान कर रही है। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माणकर्ता हैं, बिना उनके किसी भी गतिविधि की कल्पना नहीं की जा सकती। पूर्व की सपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा और उनके वंशजों के सम्मान में 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। दुर्भाग्य है कि भाजपा सत्ता में आते ही यह कहकर विश्वकर्मा पूजा के अवकाश को निरस्त कर दिया कि विश्वकर्मा महापुरुष हैं। हिन्दूवादी भाजपा नेताओं और मुख्यमन्त्री को यह नहीं पता कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के कर्ताधर्ता हैं, बिना उनकी कृपा से पत्ता भी नहीं हिलता। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये शीघ्र 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: