विश्वकर्मा पूजा अवकाश की मांग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश शर्मा ने सहारनपुर में दिया ज्ञापन

0
Spread the love

सहारनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश शर्मा ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ज्ञापन देने से पूर्व पत्रकारों को बताया कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पूर्व में घोषित विश्वकर्मा पूजा के सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया है। भाजपा सरकार जानबूझकर देवी-देवताओं को जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि विश्वकर्मा समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए विश्वकर्मा पूजा पर घोषित अवकाश को पुन: बहाल किया जाय। उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि देशभर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये और प्रदेश में घोषित अवकाश को पुन: बहाल किया जाये।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार एडवोकेट, जिला महामंत्री मनोज कुमार पांचाल, विधान सभा अध्यक्ष हर्ष कुमार धीमान, दिनेश कुमार धीमान, अरूण कुमार धीमान उर्फ गुड्डू, ब्रिजेश कुमार धीमान, संजय कुमार पांचाल, मोहन लाल विश्वकर्मा, मास्टर जनेश्वर प्रसाद धीमान, धर्म सिंह धीमान, मास्टर ज्योति प्रकाश धीमान, गोवर्धन प्रकाश धीमान, नितिन कुमार एडवोकेट, अरविंद कुमार शर्मा, अश्वनी कुमार शर्मा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: